Advertisement

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का आज काला दिवस, पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत का आरोप

गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जीलिंग हिंसा की चपेट में है। शनिवार की हिंसक झड़प में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया है कि पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है। जिसको लेकर वे रविवार को काला दिवस मनाने का फैसला किए हैं।
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का आज काला दिवस, पुलिस फायरिंग में तीन लोगों की मौत का आरोप

इस विरोध का ऐलान जीजेएमएम प्रमुख बिमल गुरंग ने किया। गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के समर्थक दार्जीलिंग की सड़कों पर काली पट्टी बांध कर चौक बाजार में इकट्ठा होंगे।

प्रशासन का कड़ा फैसला

यहां हुई हिंसा में 30 लोग घायल भी हुए हैं, साथ ही हिंसा के बाद प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है। 25 जून तक किसी सार्वजनिक जगह पर तीन से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

बंगाल को विभाजित नहीं होने दूंगी: ममता

इधर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है यह एक गहरी साजिश है। एक दिन में इतने हथियार इकट्ठा नहीं हो सकते। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों के आए पर्यटक दार्जीलिंग के अलग-अलग इलाकों में फंसे हैं और इससे हमारे देश की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा, “मैं अपने प्राण का बलिदान करने के लिए तैयार हूं, लेकिन बंगाल को विभाजित नहीं होने दूंगी।”

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad