Advertisement

सुबह देर से उठी पत्नी तो दे दिया तीन तलाक

तीन तलाक के मुद्दे पर देश में हर तरफ बहस चल रही है, संसद में इसे लेकर बिल पेश किया गया। इस बीच एक और तीन...
सुबह देर से उठी पत्नी तो दे दिया तीन तलाक

तीन तलाक के मुद्दे पर देश में हर तरफ बहस चल रही है, संसद में इसे लेकर बिल पेश किया गया। इस बीच एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है जहां एक पति ने अपनी बीवी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह देर से सोकर उठी थीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता गुल अफशां ने बताया कि पति उनके साथ मारपीट भी करता था और सुबह जब वो देर से सोकर उठीं तो पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया।

वहीं संसद में तीन तलाक को अपराध बनाने को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने के लिए हम विधेयक लाए हैं। इस बिल को मुस्लिम संगठनों का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। मुस्लिम महिला संगठनों का कहना है कि यदि यह कुरान या संविधान के विपरीत हुआ तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि संसद में पेश इस विधेयक में तीन तलाक को अपराध माना गया है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad