Advertisement

राजस्थान में गौरक्षकों की गुंडागर्दी, गाय ले जा रही पशुपालन विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट

गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। राजस्थान में गाय ले जा रहे ट्रकों को रोककर गौरक्षकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। साथी वहां मौजूद लोगों की जमकर पिटाई भी की गई। जबकि ये गाय तमिलनाडु पशुपालन विभाग की टीम ले जा रही थी।
राजस्थान में गौरक्षकों की गुंडागर्दी, गाय ले जा रही पशुपालन विभाग की टीम के साथ जमकर मारपीट

बाड़मेर शहर के पास नेशनल हाइवे 15 पर कथित गौरक्षकों ने जमकर हंगामा किया। गोरक्षकों ने गौवंश से भरे पांच ट्रकों को रुकवाकर ट्रक चालकों के साथ जमकर मारपीट की। ड्राइवरों के साथ मारपीट के बाद हिंसक गौरक्षकों ने ट्रक में आग लगाने का भी प्रयास किया।

तमिलनाडु सरकार के पशुपालन विभाग की थी ये टीम

गौरतलब है कि गाय ले जा रही ये टीम तमिलनाडु सरकार के नेशनल एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम की थी। सरकार के पशुपालन विभान ने राजस्थान के थरपारकर से 50 गाय और 30 बछड़े खरीदे थे। जिसके बाद रविवार रात इन्हें तमिलनाडु ले जाया जा रहा था। जिन ट्रकों में गायों को ले जाया जा रहा था, उनके साथ पशुपालन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। ये गाय खरीदने के लिए बाकायदा एनओसी ली गई थी।

आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने मारपीट करने वाले 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस दौरान सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तारी की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad