Advertisement

आईएस से जुड़ना चाहती है 11वीं की छात्रा, एटीएस ने समझाया

कुछ नौजवानों की सोच पर इस्‍लामिक स्‍टेट यानी आईएस की कट्टरपंथी सोच किस तरह हावी हो रही है, इसका एक उदाहरण पुणे में सामने आया है।
आईएस से जुड़ना चाहती है 11वीं की छात्रा, एटीएस ने समझाया

महाराष्‍ट्र के आंतक निरोधक दस्‍ते (एटीएस) को पता चला कि शहर के एक सभ्रांत मुस्लिम परिवार की एक 16 वर्षीय लड़की सीरिया जाने और आईएस से जुड़ने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इस लड़की को उसके परिजनों की मदद से समझाने का प्रयास किया जा रहा है। 

एटीएस के सहायक आयुक्‍त भानु प्रताप बारगे ने बताया कि लड़की की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पिछले हफ्ते उससे पूछताछ की गई थी। लड़की के प‍रिजनों और धर्मगुरू की मदद से उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि वह आईएस की विचारधारा से इतनी प्रभावित थी कि किसी भी हद तक जाने को तैयार थी।  

कुछ ही दिनों में बदल गई सोच 

 पुणे के एक नामी कॉन्‍वेंट स्‍कूल में पढ़ने वाली कक्षा 11 की यह छात्रा पढ़ाई में काफी तेज है। लेकिन आईएस के प्रति झुकाव बढ़ने के साथ ही उसके रहन-सहन और पहनावे में बदलाव आने लगा। इस बदलाव को देखकर उसके परिवार के लोग भी परेशान थे।  

इंटरनेट पर आईएस समर्थकों से संपर्क 

एटीएस के मुताबिक, यह नाबालिक लड़की टीवी पर एक डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म देखकर आईएस से बेहद प्रभावित हुई। करीब चार महीने पहले उसने फेसबुक, वाट्स एप और टेलीग्राम पर इस्‍लामिक स्‍टेट से जुड़े कई ग्रुप ज्‍वाइन किए और इस तरह वह आईएस समर्थकों के संपर्क में आने लगी। पूछताछ में उसने बताया कि उसे मेडिकल कोर्स के लिए सीरिया जाने के लिए उकसाया जा रहा था ताकि वहां से वह आईएस में शामिल हो सके।

फेसबुक पर हुआ सिराजुद्दीन से संपर्क 

एटीएस की पड़ताल में पता चला है कि पुणे की यह छात्रा फेसबुक के जरिए इंडियन ऑयल के मैनेजर सिराजुद्दीन के संपर्क में आई, जिसे पिछले सप्‍ताह आईएस से कथित संबंधों के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर सिराजुद्दीन के अलावा भी उसका कई देशों के आईएस समर्थकों से संपर्क हुआ।

 

 

- एजेंसी इनपुट 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad