बिहार में लोकसभा की अररिया सीट पर उपचुनाव हो रहा है। राजद की ओर से वहां पूर्व सांसद स्व. तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम चुनाव लड़ रहे हैं। उपचुनाव प्रचार का शोर थम गया है, लेकिन राजनीतिक घमासान जारी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के एक विवादित बयान ने बवाल मचा दिया है। एएनआई के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा, 'अगर सरफराज आलम (आरजेडी उम्मीदवार) चुनाव जीतता है तो अररिया आईएसआई का हब बन जाएगा और अगर प्रदीप सिंह (भाजपा उम्मीदवार) जीते तो अररिया राष्ट्रवादियों का हब बनेगा।'
If Sarfaraz Alam(RJD bypoll candidate) wins then Araria will become hub of ISI, if Pradeep Singh (BJP bypoll candidate) wins then Araria will be the hub of nationalists: Nityanand Rai,Bihar BJP Chief and Ujiarpur MP pic.twitter.com/ceg8Vczwpt
— ANI (@ANI) March 10, 2018
बता दें कि नित्यानंद राय इससे पहले भी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की तरफ उंगली उठाने वाले का हाथ काट देंगे।
राजद ने नित्यानंद राय के आईएसआई वाले बयान की निंदा की है।
उल्लेखनीय है कि अररिया लोकसभा सीट पर कल यानी 11 मार्च को मतदान होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव प्रचार बीते कल यानी शुक्रवार को ही थम चुके हैं। ऐसे में बीजेपी सांसद के इस बयान पर चुनाव आयोग कार्रवाई भी कर सकता है।