Advertisement

चित्तूर मामले में हाई कोर्ट ने केस दर्ज करने को कहा

20 लोगों की चंदन तस्कर बताकर की गई हत्या के मामले में हैदराबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि पुलिस ने अभी तक पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज क्यों नहीं किया है ?
चित्तूर मामले में हाई कोर्ट ने केस दर्ज करने को कहा

इसी हफ्ते पुलिस ने 20 लोगों को मुठभेड़ में मारा था। पुलिस का कहना है कि ये सभी चंदन तस्कर थे लेकिन ऐसे कई गवाह सामने आए हैं जो इसे फर्जी मुठभेड़ बता रहे हैं।  कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि दफा 302 के तहत अप्राकृतिक हत्या का मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया है। 

वैसे आंध्र प्रदेश के वन मंत्री बी गोपालकृष्ण रेड्डी ने इन आरोपों का खंडन किया है कि पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में तमिलनाडु के रहने वाले 20 लोगों को मार डाला है। रेड्डी ने एक टीवी चैनल से कहा, 'वे तस्कर थे, लकड़हारे नहीं। जो मारे गए हैं वे आदतन अपराधी थे। हमारे पास सबूत है।' 

आंध्र प्रदेश का आरोप है कि तमिलनाडु के रहने वाले ये 20 लोग लाल चंदन की तस्करी कर रहे थे और मंगलवार को उन्होंने पुलिस पर हमला किया जिसके जवाब में पुलिस ने गोलियां चलाईं। लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि चित्तूर में जिस मुठभेड़ की बात पुलिस कर रही है, असल में वह फर्जी है और पुलिस ने मासूमों को मार दिया है। 

कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई शवों पर जले के निशान हैं। कुछ शवों के सिर और छाती में गोली लगी है जो आत्मरक्षा की कार्रवाई में नहीं मारी जाती। इस घटना में एक भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad