Advertisement

इनकम टैक्स विभाग ने सिद्धू के दो बैंक खाते किए सीज, 58 लाख की रिकवरी

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी...
इनकम टैक्स विभाग ने सिद्धू के दो बैंक खाते किए सीज, 58 लाख की रिकवरी

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने सिद्धू के दो बैंक खातों को सीज कर 58 लाख रुपए की रिकवरी की है। आरोप है कि सिद्धू ने पूरा टैक्स अदा नहीं किया है। इसमें 2014-15 के रिटर्न में सिद्धू ने जो खर्चे दिखाए हैं, उनके बिल पेश नहीं किए थे।

विभाग के सूत्रों के मुताबिक, रिटर्न में सिद्धू ने कपड़ों पर 28 लाख, यात्रा पर 38 लाख से ज्यादा, फ्यूल पर करीब 18 लाख, स्टाफ की सैलरी पर 47 लाख से ज्यादा का खर्च दिखाया है। हालांकि, सिद्धू ने इन आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है कि मेरी इनकम टैक्स रिटर्न पूरी तरह से सही है और पिछले 10 साल से कुछ भी गलती नहीं की है। अब आयकर विभाग ने सिद्धू को टूक कहा है कि या तो वह बिल पेश करें या फिर टैक्स अदा करें। इसे लेकर विभाग की तरफ से सिद्धू को 3 नोटिस भी जारी किए गए। विभाग ने सिद्धू के दो खाते सीज कर 58 लाख रुपए की रिकवरी की। हालांकि सिद्धू का दावा है कि उन पर कोई देनदारी बकाया नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad