श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमें एक एएसआई की मौत हो गयी और दो कांस्टेबल घायल हो गये। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर हुई जब आतंकवादियों ने लाल बाजार इलाके में पुलिस नाके पर गोलीबारी की। हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद शहीद हो गए, जबकि दो पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी पुलिसकर्मियों ने एक हेड कॉन्स्टेबल और एक एसपीओ अबु बकर शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
राजनीतिक दलों और उनके नेताओं ने हमले की निंदा की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा, "श्रीनगर में तैनात @JmuKmrPolice कर्मियों पर आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ, जिसमें एएसआई मुश्ताक अहमद ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी और दो अन्य घायल हो गए। एएसआई मुश्ताक के परिवार के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। “
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हमले को वीभत्स बताया। पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने ट्वीट किया, "लाल बाजार में पुलिस कर्मियों पर हुए भीषण हमले के बारे में गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में एएसआई मुश्ताक अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदना और गंभीर रूप से घायल दो पुलिसकर्मियों के लिए प्रार्थना।"
पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने आतंकवादी हमले की निंदा की। पीसी प्रमुख ने कहा, "फिर भी दहशत। एक बहादुर पुलिस अधिकारी की मौत की दुखद खबर। मृतक के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना।"
अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने हमले को बर्बर बताया। माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने कहा, "श्रीनगर के लाल बाजार में एक आतंकवादी हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद की हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मारे गए अधिकारी के परिवार के साथ मेरा दिल है। मैं घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक 125 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में अलग अलग ऑपरेशन में ढेर किया गया है, जिनमें 34 आतंकी पाकिस्तानी हैं। वहीं अकेले जून में 34 आतंकी मारे गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस साल 69 आतंकी विभिन्न संगठनों में भर्ती हुए हैं। 2021 में कुल 142 आतंकी भर्ती हुए थे. अभी जेके में 141 सक्रिय आतंकी हैं, इनमें 59 लोकल और 82 विदेशी आतंकी हैं।