Advertisement

अलगाववादी नेता सैयद शाह गिलानी के पोते को नौकरी से निकाला गया, आतंकी गतिविधियों में मिलीभगत का आरोप

अलगाववादी नेता सैयद शाह गिलानी के पोते को सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है। सैयद शाह गिलानी के निधन के...
अलगाववादी नेता सैयद शाह गिलानी के पोते को नौकरी से निकाला गया, आतंकी गतिविधियों में मिलीभगत का आरोप

अलगाववादी नेता सैयद शाह गिलानी के पोते को सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है। सैयद शाह गिलानी के निधन के बाद उनके पोते अनीस-उल-इस्लाम को संविधान के आर्टिकल 311 (2) (c) के तहत नौकरी से निकाला गया है। बता दें, अनीस-उल-इस्लाम शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर में कार्यरत थें, जिन्हें अब तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है।

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान समर्थक माने जाने वाले अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के पोते को जम्मू कश्मीर में कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए शनिवार को सरकारी नौकरी से निकाल दिया गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। 
     
उन्होंने बताया कि अनीस उस इस्लाम, अल्ताफ अहमद शाह का उर्फ अल्ताफ फंटूश का बेटा है और उसे संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत विशेष प्रावधान का  इस्तेमाल कर नौकरी से निकाल दिया गया। इस्लाम को 2016 में शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में शोध अधिकारी नियुक्त किया गया था। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad