रांची। कोरोना संक्रमण के आतंक के बारे में बताने की जरूरत नहीं। मुख्यमंत्री के ट्वीटर हैंडल से नये प्रतिबंध की सूचना जारी हो तो लोगों का चिंतित होना स्वाभाविक है। मगर वह वायरल मैसेज फर्जी था। किसी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की फेक आइडी बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
मुख्यमंत्री को इस पर सफाई देनी पड़ी और प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश के बाद रांची पुलिस ने धारा 505(1)(b)420/170/124(a), आईपीसी 54 नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
क्या था संदेश
फर्जी ट्विटर संदेश में लिखा गया कि 'मेरे झारखंड वासियों आप सभी को मालूम ही होगा कि एक घातक वैरिएंट आया है जिसका नाम ऑमिक्रॉन है। आप सभी की सुरक्षा के लिए झारखंड में लाकडाउन लगने वाला है। छह दिसंबर 2021 से एक जनवरी 2022 तक सभी स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी, धर्म स्थान, पार्क बंद रहेंगे। सारे एक्जाम कैंसिल। कहीं जरूरी काम से जाना है तो ई पास लगेगा। सुरक्षित रहें, घर में रहें' ।