Advertisement

झारखंडः स्कूल में हथियार लहराकर छात्राओं से कहा- दोस्ती करो नहीं तो उठा लेंगे, भाजपा अध्यक्ष जायेंगे स्कूल

रांची। राजधानी रांची में ओरमंझी में स्‍कूल में घुसकर कुछ स्‍थानीय बाहरी मुस्लिम युवकों द्वारा...
झारखंडः स्कूल में हथियार लहराकर छात्राओं से कहा- दोस्ती करो नहीं तो उठा लेंगे, भाजपा अध्यक्ष जायेंगे स्कूल

रांची। राजधानी रांची में ओरमंझी में स्‍कूल में घुसकर कुछ स्‍थानीय बाहरी मुस्लिम युवकों द्वारा हथियार लहराकर छात्राओं से दोस्‍ती नहीं करने पर उठा लेने की धमकी के बाद बवाल मचा हुआ है। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार को स्‍कूल जायेंगे। घटना ओरमांझी के प्रोजेक्‍ट प्‍लस टू स्‍कूल की है। हथियार के बल पर उठा लेने की धमकी का जब शिक्षकों और स्‍कूल के कुछ छात्रों ने विरोध किया तो उन्‍हें भी धमकी दी गई। ग्रामीणों में घटना को लेकर नाराजगी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्राओं ने बताया कि एक सप्‍ताह से आदिवासी और हिंदू लड़कियों को मनचलों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। छात्राओं ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो शनिवार को स्‍कूल परिसर में बैठक हुई। बैठक में जिला परिषद के सदस्‍य, स्‍थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, समाजसेवी, आदिवासी पहड़ा के पदाधिकारी,  विद्यालय प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष, शिक्षक आदि शामिल हुए। आरोपितों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था। छात्राओं से भी जानकारी ली गई, कुछ छात्राओं के घर जाकर उनसे भी जानकारी ली गई।  और मायापुर चंदरा निवासी फिरदौस अंसारी, सुहैल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, तौफीक अंसारी तथा जमील अंसारी के खिलाफ ओरमांझी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। मनाचलों ने शिक्षक दिवस के दिन स्‍कूल के जेनरेटर को उलट दिया तथा शिक्षकों व छात्रों के सामने हथियार का भय दिखाकर कुछ छात्रों के साथ मारपीट भी की। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो नाराज हुए। यह भी जानकारी मिली कि मनचले स्‍कूल की छत पर बैठकी लगाते थे, बाहर के भी अपने दोस्‍तों को बुलाते और छेड़खानी करते थे।

भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक प्रकाश ने घटना पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। कहा कि झारखंड में तुष्टिकरण की आग रोज नए-नए धारण कर रही है जिसे कांग्रेस का मौन समर्थन है। दीपक प्रकाश पार्टी के प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्‍स साहू के साथ सोमवार को स्‍कूल जाकर छात्राओं से मिलकर मामले की जानकारी लेंगे। गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया 'झारखंड के इस्‍लामीकरण का जीता जागता उदाहरण। यह मेरे राज्‍य की राजधानी रांची का हाल, होगा क्‍यों नहीं सूरत अस्‍त झारखंड सरकार मस्‍त'। हाल में इस तरह की कई घटनाएं घटीं जिसे माहौल बिगाड़ने का मौका मिल सकता था।

दुमका में सनकी आशिक शाहरूख ने पेट्रोल फेंककर किशोरी अंकिता को जला दिया था। गढ़वा के वंशीधर नगर में दीपक सोनी पर पेट्रोल छिड़ककर कसमुद्दीन अंसारी ने आग लगा दिया। पलामू में मदरसा की जमीन पर कब्‍जा के हवाले धर्म विशेष के लोगों ने महादलितों के घर ढाह दिये। मुस्लिम युवक के प्रेम प्रसंग में फंसकर एक बहन द्वारा ही भाई की हत्‍या कर घर में दफनाने, कोडरमा की किशोरी को शहाबुल द्वारा फेसबुक  से दोस्‍ती कर अगवा करने जैसी कई घटनाएं हुई हैं। ऐसी घटनाओं पर भाजपा को लव जेहाद, तुष्टिकरण को लेकर हमला बोलने का अवसर मिल जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad