जानकारी के मुताबिक, जिस इलाके में आज सेना ने 6 आतंकियों को ढेर किया, उसी इलाके से गत वर्ष 18 सितंबर को चार आतंकियों ने सेना के उड़ी कैंप पर हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद ही सेना ने 28 सितंबर को एलओसी पार आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर सर्जिकल हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया था।
जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर आतंकी सबजार भट के मारे जाने की जानकारी दी है। ट्विटर में लिखा या है कि JKP और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता..सबजार सहित दो अन्य आतंकवादियों की त्राल मुठभेड़ में मौत.. जयहिन्द।
Major success for JKP and security forces. Two terrorists including Sabzar killed in #Tral encounter. #JaiHind.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) 27 May 2017
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को सेना ने कश्मीर के उड़ी में ही नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के दो हमलावर आतंकियों को मार गिराया। ये घटना झेलम नदी के दक्षिण में हुई जब ये हमलावर एलओसी के 700 मीटर अंदर आ गए थे। इसके बाद एलओसी से 200 मीटर अंदर इन बैट के आतंकियों को सेना ने मार गिराया। मारे गए हमलावरों के शव और हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) एक ऐसी टीम है, जिसमें पाक सेना और आतंकी दोनों होते हैं। इनका काम मौका मिलते ही एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला करना होता है। सीमा पर जितने भी जवानों के शवों के साथ बर्बरता हुई है उसके पीछे बैट का ही हाथ होता है।