Advertisement

कर्नाटक: इंग्लिश लेक्चरर का हिजाब उतारकर पढ़ाने से इनकार, दिया इस्तीफा, बोलीं- आत्मसम्मान को ठेस पहुंची

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच अंग्रेजी की एक प्रोफेसर ने कॉलेज में हिजाब पहनने की छूट न मिलने के...
कर्नाटक: इंग्लिश लेक्चरर का हिजाब उतारकर पढ़ाने से इनकार, दिया इस्तीफा, बोलीं- आत्मसम्मान को ठेस पहुंची

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच अंग्रेजी की एक प्रोफेसर ने कॉलेज में हिजाब पहनने की छूट न मिलने के बाद आत्म-सम्मान का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।

कर्नाटक के तुमकुरु में स्थित जैन पीयू कॉलेज में लेक्चरर चांदिनी ने कहा कि उन्होंने लगभग तीन साल तक कॉलेज में काम किया है, लेकिन पहली बार उनसे अपना हिजाब हटाने के लिए कहा गया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक वीडियो में लेक्चरर ने कहा, "यह मेरे स्वाभिमान की बात है। मैं हिजाब के बिना काम करने में सहज नहीं हूं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है।"  

बता दें कि हिजाब विवाद का मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है। फिलहाल स्कूलों में हिजाब समेत किसी भी तरह की धार्मिक पोशाक या वस्त्र पहनने की इजाजत नहीं है। फिलहाल हिजाब विवाद को देखते हुए बेंगलुरु में 28 फरवरी तक धारा 144 लागू है। इस बीच धरना प्रदर्शनों की इजाजत नहीं है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad