Advertisement

कर्नाटक चुनाव: दूसरी लिस्‍ट में भी नहीं आया नाम तो रो पड़े भाजपा नेता, देखें वीडियो

मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 82 उम्मीवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस...
कर्नाटक चुनाव: दूसरी लिस्‍ट में भी नहीं आया नाम तो रो पड़े भाजपा नेता, देखें वीडियो

मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 82 उम्मीवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस तरह से राज्य में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी अब तक 154 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। इस लिस्ट में अपना नाम न होने से पूर्व एमएलसी शशिल जी नमोशी को काफी दु:ख हुआ और वो मीडिया के सामने ही सुबक-सुबक कर रो पड़े। गुलबर्गा से उनकी जगह पार्टी ने सीबी पाटिल को टिकट दे दिया है।

 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के गुलबर्ग में टिकट न मिलने पर बीजेपी नेता शशील नामोशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने फूट-फूटकर रो पड़े। नामोशी को उम्मीद थी कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उन्हें टिकट मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी से टिकट न मिलने से दुखी नामोशी कलबुर्गी में कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रो पड़े। इस दौरान शशील नामोशी ने कहा,'मैं लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहा था, जब मुझे पता चला कि लिस्ट में मेरा नाम नहीं है तो मुझे वाकई हैरानी हुई'।

यहां देखें वीडियो-

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad