इस बात की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया को दी है। सिंह ने बताया कि सोनिया ने कर्नाटक सरकार को कहा है कि इस मामले में जिद छोड़े और जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करे।
गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप चुकी है मगर सीबीआई से जांच न कराने की जिद पर अड़ी है। दूसरी ओर राज्य में इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर प्रदर्शनों की बाढ़ आ गई है। जनता इस घटना से नाराज है जबकि विपक्षी दलों भाजपा और जद एस ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च कर राज्यपाल वजुभाई वाला से अनुरोध किया कि वह सरकार को मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सलाह दें। इसके बाद सिद्धरमैया ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अब तक की स्थिति की जानकारी दी है।