केरल में लगातार मानसूनी बारिश और बाढ़ ने राज्य के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। इस प्राकृतिक आपदा से अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि राज्य में अभी भी एक लाख से ज्यादा लोग बाढ़ में फंसे हैं।
राज्य में इस तबाही के बीच थल सेना, वायुसेना और नौसेना देवदूत की भूमिका निभा रही हैं। इस आपदा में जवान फरिश्तों की तरह जमीन पर उतरकर लोगों की जान बचा रहे हैं।
कैप्टन राजकुमार की बहादुरी, 26 लोगों की बचाई जान
कैप्टन पी राकुमार ने शुक्रवार को एक ऐसे इलाके से 26 लोगों को एयरलिफ्ट किया जहां मौजूदा स्थिति में इंसान का जाना बेहद मुश्किल था। घने पेड़ों के बीच कैप्टन कुमार ने सी किंग 42B चॉपर घर की छत पर ले जाकर इन लोगों को बचाया।
विषम परिस्थितयों में भी लोगों की जान बचाने में जुटे जवान
अपनी इस बहादुरी और विषम परिस्थितियों में भी लोगों की जान बचाने के दृढ़ निश्चय को पूरा करते हुए कैप्टन ने इस बात की बानगी दी है कि सेना किस हद तक जाकर राज्य में लोगों की जान बचा रही है। सेना नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ), इंडियन कोस्ट गार्ड और रैपिड ऐक्शन फोर्स के साथ मिलकर राज्य को आपदा से राहत दिलाने में जुटी है।
'ऑपरेशन मदद' में जुटी सेना
बाढ़ प्रभावित केरल में सेना द्वारा 'ऑपरेशन मदद' चलाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य के लिए नेवी, एयरफोर्स, आर्मी, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं। रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर ऑपरेशन की जानकारी दी जा रही है। भारतीय सेनाएं राज्य प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर खाने-पीने का सामान पहुंचा रही हैं। साथ ही, संपर्क मार्गों और पुलों का निर्माण भी कर रही है।
इससे पहले गर्भवती महिला को कमांडर ने बचाया था..
इससे पहले नौसेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें देखा जा सकता है कि नेवी का हेलिकॉप्टर एक गर्भवती महिला को बचा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला की मदद के लिए हेलिकॉप्टर से रस्सी लटकाई गई है, जिसे महिला की कमर से ऊपर बांध दिया जाता है और धीरे-धीरे उन्हें ऊपर खींच लिया जाता है। इस दौरान महिला के गर्भाशय से लगा वॉटर बैग भी लीक हो गया था। बाद में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इस मिशन को पूरा किया कमांडर विजय वर्मा ने।
A pregnant lady with water bag leaking has been airlifted and evacuated to Sanjivani. Doctor was lowered to assess the lady. Operation successful #OpMadad #KeralaFloodRelief #KeralaFloods2018 pic.twitter.com/bycGXEBV8q
— SpokespersonNavy (@indiannavy) August 17, 2018