Advertisement

मध्य प्रदेश में बदइंतजामी का आलम, 17 दिनों से बारिश में सड़ रही है 8000 मीट्रिक टन प्याज

किसान कर्ज माफी मामले के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश सुर्खियों में आ गया है। इस बार प्रदेश के चर्चा में बने रहने की वजह कोई और नहीं बल्कि सरकारी मंडियों में बदइंतजामी का आलम है।
मध्य प्रदेश में बदइंतजामी का आलम, 17 दिनों से बारिश में सड़ रही है 8000 मीट्रिक टन प्याज

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मशहूर करोंद मंडी में करीब 8000 मीट्रिक टन प्याज पिछले 17 दिनों से खुले में रखा है। उचित व्यवस्था न होने के कारण यह प्याज बारिश से भीगकर सड़ने लगा है। राज्य में प्री-मानसून की बारिश भी शुरु हो चुकी है।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en-gb"><p lang="en" dir="ltr">Madhya Pradesh: 8000 metric tonnes of Onions lying in the open for last 17 days in Bhopal&#39;s Karod mandi <a href="https://t.co/3EtGUvEoDh">pic.twitter.com/3EtGUvEoDh</a></p>&mdash; ANI (@ANI_news) <a href="https://twitter.com/ANI_news/status/879943981445955584">28 June 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में हुआ किसान आंदोलन प्याज के दामों में बढ़ोतरी को लेकर ही शुरू हुआ था। और अब आलम ये है कि सरकार के सामने ही फेमस मंडी करोंद में 8000 मीट्रिक टन प्याज खुले में सड़ रहा है। स्टोर भर जाने की वजह से प्याज को बाहर ही छोड़ दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad