Advertisement

सूरत इमारत हादसे के पीड़ितों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी मध्यप्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात के सूरत शहर में एक इमारत ढहने के कारण जान गंवाने वाले,...
सूरत इमारत हादसे के पीड़ितों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी मध्यप्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुजरात के सूरत शहर में एक इमारत ढहने के कारण जान गंवाने वाले, राज्य के पांच लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने पहले बताया था कि सूरत के पाल इलाके में शनिवार को दोपहर में छह मंजिला आवासीय इमारत ढह गई थी जिससे सात लोगों की मौत हो गई थी। जान गंवाने वालों में से ज्यादातर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कपड़ा मजदूर थे। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से पांच लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थे।

मुख्यमंत्री यादव ने सोमवार को इस घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि पांचों मृतक मध्य प्रदेश के थे। इनकी पहचान हीरामणि केवट, लालजी केवट, शिवपुरज केवट, प्रवेश केवट और अभिलाष केवट के रूप में हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad