देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 5 लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु हो गई है।
गांव में फैले तनाव के मद्देनजर सामाजिक संगठन के लोगों को साथ लेकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है। धुले जिले का यह आदिवासी इलाका है। गांव वालों को लगा ये लोग बच्चा चोरी करने आए हैं, इस गलतफहमी में गांववाले इकट्टा हो गए और पत्थर-डंडे से पांच लोगों को घेरने के बाद पीटने लगे।
बच्चा चोरी के आरोप में हत्या करना का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले हाल ही में असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। भीड़ को शक था कि दोनों युवक बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। मृतक दोस्त थे, जिनमें से एक कारोबारी था और दूसरा साउंड इंजीनियर।
#Maharashtra: 5 people lynched to death by villagers this afternoon on suspicion of child theft in Rainpada village of Dhule district. One of the deceased is a resident of Mangalwedha town of Solapur district. https://t.co/rbPLo5hZOx
— ANI (@ANI) July 1, 2018