पुलिस ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई कस्बे में अवैध रूप से रहने के आरोप में सात बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनआरआई पुलिस थाने की एक टीम ने मंगलवार शाम नवी मुंबई के क्रावे गांव में एक आवासीय परिसर में छापा मारा और वहां दो कमरों से महिलाओं को गिरफ्तार किया।
एनआरआई पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायक के तौर पर काम करने वाले आरोपी अवैध रूप से भारत में घुसे थे और गांव में किराए के मकान में बिना किसी दस्तावेज के रह रहे थे।
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1950 और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।