राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर हत्या ने सबको दहला दिया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले शख्स ने इस हत्या का वीडियो तक बना डाला।
मृतक की पहचान मोहम्मद भुट्टा शेख के तौर पर हुई है। वहीं हत्या करने वाले का नाम शंभूलाल बताया जा रहा है। वीडियो में वह व्यक्ति चेतावनी देते दिख रहा है कि लव जिहाद करने वालों का यही हाल होगा।
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह घटना बेहद हैरान करने वाली है कि एक व्यक्ति ने किसी की हत्या की और उसका वीडियो भी बनाया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम(एसआइटी) का गठन भी किया गया है।
राजस्थान के कई संगठनों ने इस घटना पर अपना आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से घटना का संज्ञान लेने की अपील की। इन संगठनों में पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल), राजस्थान मजदूर किसान शक्ति संगठन, राजस्थान नागरिक मंच, दलित शोषण मुक्ति मंच, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन, जन विचार मंच जैसे संगठन शामिल है।
इन संगठनों ने राज्य में मुसलमानों के खिलाफ लव जिहाद और गौरक्षा के नाम पर लगातार हो रही हिंसा की निंदा की है। संगठनों की मांग है कि इस घटना की निष्पक्ष तौर पर निंदा की जाए। सीएम वसुंधरा राजे इस्तीफा दें। राजस्थान में नफरती हिंसा करने वालों की गिरफ्तारी हो। राज्य में मुसलमानों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की संस्कृति रुके। उन्होंने कहा कि यह राज्य में मुसलमानों के खिलाफ चौथी बड़ी हिंसा है।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की निंदा की है।
We strongly condemn the heinous killing of a labourer from Bengal in Rajasthan. How can people be so inhuman. Sad
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 7, 2017
वहीं सीपीआई (एम) की तरफ से सीताराम येचुरी ने घटना की निंदा की।
This killing is a result of the atmosphere of hate and communalism fostered by the ideology of the Sangh Parivar. Modi govt and BJP state govts refuse to act and their inaction patronises such barbarity. https://t.co/FlKGKWEN4J
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) December 7, 2017