Advertisement

सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में उतरे कई दल, सीएम ने बुलाई बैठक

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजनीति तेज हो गई है।...
सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में उतरे कई दल, सीएम ने बुलाई बैठक

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजनीति तेज हो गई है। सीपीआई-एम, बीजेपी राज्य इकाई के साथ-साथ पांडलम रॉयल फैमिली समेत कई पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ निराशा जाहिर की है। वहीं, कई संगठन इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर भी उतर आए हैं।

मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

केरल सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सोमवार को कई पक्षों के साथ बैठक करेगी और बीच का रास्ता तलाशेगी। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और देवोसोम मंत्री के. सुरेंद्रन केरल सरकार की नुमाइंदगी करेंगे। बैठक में मंदिर का पुजारी परिवार, पांडलम पैलेस और देवोसोम बोर्ड के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले सकते हैं।

भाजपा समेत कई संगठनों ने की फैसले की आलोचना

केरल सरकार के मुताबिक यह बैठक सभी पक्षों के साथ बातचीत कर बीच का रास्ता तलाशने की एक कोशिश है। बीजेपी, कांग्रेस और कई दक्षिणपंथी संगठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केरल सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इसे लेकर आज कई संगठन सड़कों पर उतरे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी विरोध प्रदर्शन हुआ। बीजेपी राज्य इकाई ने कहा है कि सरकार मंदिर की परंपरा में विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं पर विचार नहीं कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के प्रवेश की दी थी इजाजत

अभी हाल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले में अदालत की पांच सदस्यीय पीठ में से चार ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया था, जबकि पीठ में शामिल एकमात्र महिला जज इंदु मल्होत्रा ने अपनी अलग राय रखी थी। फैसले में हर उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे दी गई थी।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="ca" dir="ltr">Delhi: Lord Ayyappa devotees organise &#39;Ayyappa Nama Japa Yatra&#39; at Jantar Mantar in protest against Supreme Court verdict over women&#39;s entry in Kerala&#39;s <a href="https://twitter.com/hashtag/SabarimalaTemple?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SabarimalaTemple</a>. <a href="https://t.co/s0D4MhyPcy">pic.twitter.com/s0D4MhyPcy</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1048915388237598726?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="et" dir="ltr">Tamil Nadu: Lord Ayyappa devotees take out a protest march in Chennai from Kodambakkam High Road to Mahalingapuram Sree Ayyappa Temple against Supreme Court verdict over women&#39;s entry in Kerala&#39;s <a href="https://twitter.com/hashtag/SabarimalaTemple?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SabarimalaTemple</a>. <a href="https://t.co/Emap8Oy18F">pic.twitter.com/Emap8Oy18F</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1048920668459421696?ref_src=twsrc%5Etfw">October 7, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad