कर्नाटक चुनाव से पहले आयकर विभाग वहां ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आयकर विभाग का कहना है कि मैसूरू और बैंगलूरू में कम से कम 11 ठेकेदारों के घर और ऑफिस पर छापा मारा गया है। इस दौरान सिद्धरमैया सरकार का करीबी पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्टर भी निशाने पर है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयकर विभाग कर्नाटक में पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय से लगातार छापेमारी कर रहा है।
छापेमारी के बीच कुछ खबरें चल रही थीं कि आयकर विभाग ने राज्य सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री एच.सी. महादेवप्पा के घर पर भी छापा मारा है जो कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के करीबियों में से एक हैं। लेकिन आयकर विभाग ने इससे इनकार किया है।
Raids are being conducted in Mysuru and Bengaluru on some of the contractors. No minister is covered in this as is being reported by some media channels: Income Tax Dept Statement
— ANI (@ANI) April 24, 2018
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है। वोटिंग के बाद 15 मई को नतीजे आएंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं, जिसमें अभ्ाी कांग्रेस के पास 122 और भाजपा के पास 43 सीटें हैं।