सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हवाले से कहा, 'मैं संवेदनशील व्यक्ति हूं। चिकित्सकों की सलाह पर मेधा पाटकर जी व उनके साथियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनकी स्थिति हाई कीटोन और शुगर के कारण चिंतनीय थी। इनके स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन के लिए हम प्रयासरत हैं’।
सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है की मध्य प्रेदश सरकार सरदार सरोवर बाँध के विस्थापितों के समुचित पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि सोमवार को पुलिस बल प्रयोग की सहायता से मध्य प्रदेश सरकार ने 12 दिन से धार जिले के ग्राम चिकल्दा में अनशन में बैठे नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर और उनके साथियों को अनशन स्थल से हटा दिया गया था। वहीं मेधा पाटकर को एंबुलेंस से इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।