Advertisement

MP में पुलिस भर्ती को लेकर फिर गड़बड़ी, एक ही कमरे में हुआ महिला-पुरुषों का मेडिकल टेस्ट

मध्य प्रदेश के धार में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दौरान उम्मीदवारों के सीने पर एससी-एसटी लिखने की घटना...
MP में पुलिस भर्ती को लेकर फिर गड़बड़ी, एक ही कमरे में हुआ महिला-पुरुषों का मेडिकल टेस्ट

मध्य प्रदेश के धार में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दौरान उम्मीदवारों के सीने पर एससी-एसटी लिखने की घटना सामने आने के बाद अब और भी हैरान कर देने वाला मामला राज्य के भिंड में सामने आया है। यहां युवक और युवतियों का मेडिकल परीक्षण एक ही कमरे में कराने से विवाद खड़ा हो गया है।

एएनआई के मुताबिक, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण भिंड के जिला अस्पताल में किया जाना था। टेस्ट के दौरान हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला और पुरुष उम्मीदवारों का परीक्षण एक ही कमरे में कराया जा रहा था। यही नहीं, महिलाओं के परीक्षण के लिए कोई महिला डॉक्टर भी मौजूद नहीं थी।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुरुष अभ्यर्थियों को सबके सामने कपड़े उतरवाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। इससे पहले धार में कॉन्स्टेबल की भर्ती के दौरान एससी और एसटी उम्मीदवारों के सीने पर SC/ST लिख दिया गया था। इसको लेकर राज्य पुलिस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad