शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्ची मेट्रो का लोकार्पण करेंगे। कोच्ची मेट्रो के प्रस्तावित लोकार्पण समारोह में मेट्रो मैन ई. श्रीधरन को मंच पर जगह नहीं दी गई थी। इसकी काफी आलोचना हुई थी। केरल के सीएम पिनरायी विजयन ने पीएमओ को पत्र लिखकर मेट्रो मैन श्रीधरन और नेता विपक्ष को प्रधानमंत्री के साथ मंच पर जगह देने का अनुरोध किया था।
इसके बाद गुरुवार को केरल के सीएम पिनरायी विजयन ने ट्वीट कर बताया कि कोच्ची मेट्रो के लोकार्पण समारोह में श्रीधरन और नेता विपक्ष मंच पर ही बैठेंगे।
इसके पहले श्रीधरन ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री के साथ मंच पन जगह न मिलने से निराश नहीं हैं क्योंकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा बेहद चाकचौबंद होती है। उन्होंने कहा, “इसे मुद्दा न बनाएं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा ज्यादा अहम होती है। मैं इससे बिल्कुल भी निराश नहीं हूं।”