Advertisement

पात्रा चॉल केस: संजय राउत को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

पात्रा चॉल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर चल रहे शिवसेना सांसद संजय राउत को फिलहाल...
पात्रा चॉल केस: संजय राउत को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

पात्रा चॉल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर चल रहे शिवसेना सांसद संजय राउत को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। अदालत ने राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आज संजय राउत की हिरासत का समय खत्म हो गया था, जिसके बाद उन्हें ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 22 अगस्त तक यानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद संजय राउत को अब आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा।

इससे पहले अदालत ने पिछले गुरुवार को राउत की ईडी हिरासत की अवधि आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी। अदालत ने कहा था कि ईडी ने धन शोधन मामले की जांच में उल्लेखनीय प्रगति की है। ईडी ने तब यह कहते हुए आठ और दिन की हिरासत मांगी थी कि उसने धन के लेनदेन में नई जानकारियों का पता लगाया है।

शिवसेना नेता को उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में 31 अगस्त की आधी रात को गिरफ्तार किया गया था।  ईडी ने शनिवार को राउत की पत्नी वर्षा राउत से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad