उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में जीत का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों में लगातार कर रहे हैं। इस जीक के बहाने वह कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में यूपी में जीतकर आए बीजेपी के 14 मेयर ने मंगलवार को पीएम से दिल्ली में मुलाकात की। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
Newly elected mayors of Uttar Pradesh met PM Narendra Modi in #Delhi. pic.twitter.com/5DZxrSMtt7
— ANI (@ANI) December 5, 2017
खास बात ये है कि राहुल के गढ़ अमेठी में बीजेपी का झंडा उठाने वाले नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी और जायस नगर पालिका के अध्यक्ष महेश प्रताप को भी मेयर के बराबर अहमियत दी गई है, वह भी पीएम के साथ होने वाली बैठक में शामिल हुए। हालांकि कांग्रेस ने अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया था, लेकिन वहां बीजेपी की जीत को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस को जायस और गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि बीजेपी ने निकाय चुनाव में अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर जैसी प्रतिष्ठित सीटों के साथ 16 में से 14 नगर निगमों में महापौर पद पर कब्जा किया है। पहली बार अपने चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरी बीएसपी ने अलीगढ़ और मेरठ के महापौर का चुनाव जीता है।