Advertisement

शरद यादव का आरोप, ‘मंदसौर नरसंहार में 5 या 6 नहीं, ज्यादा जानें गई, छिपा रही सरकार’

जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि मंगलवार को मंदसौर में नरसंहार किया गया है। इस नरसंहार में किसानों की काफी जानें गई हैं, लेकिन सरकार छिपा रही है।
शरद यादव का आरोप, ‘मंदसौर नरसंहार में 5 या 6 नहीं, ज्यादा जानें गई, छिपा रही सरकार’

समाचार एजेंसी एनआई को दिए बयान में शरद यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार असलियत छिपा रही है। शरद ने कहा कि इस तरह का नरसंहार उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। सरकार पांच या छह किसानों की मौत की बात कर रही है, लेकिन उन्हें लगता है, हताहतों की तादाद कहीं ज्यादा है।  

शरद यादव ने आज राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कहा कि वे और राहुल गांधी एक साथ मंदसौर जाने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जाने दिया गया तो एक साथ मंदसौर जाएंगे।  

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मध्यप्रदेश जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने वहां उनके हेलीकॉप्टर को उतरनेे की अनुमति नहीं दी। 



 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad