समाचार एजेंसी एनआई को दिए बयान में शरद यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार असलियत छिपा रही है। शरद ने कहा कि इस तरह का नरसंहार उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। सरकार पांच या छह किसानों की मौत की बात कर रही है, लेकिन उन्हें लगता है, हताहतों की तादाद कहीं ज्यादा है।
शरद यादव ने आज राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कहा कि वे और राहुल गांधी एक साथ मंदसौर जाने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जाने दिया गया तो एक साथ मंदसौर जाएंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मध्यप्रदेश जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने वहां उनके हेलीकॉप्टर को उतरनेे की अनुमति नहीं दी।
Can't recall such a massacre, they are giving death figures as 5,6 but I believe there are more: Sharad Yadav,JDU #Mandsaur incident pic.twitter.com/rRVQ0G7fjW
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
Met Rahul ji today, we are planning to go there (Mandsaur, MP). We will go together if we do: Sharad Yadav,JDU on #Mandsaur incident
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017