सर पर छत न होना किसी भी इंसान के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है। तमाम दावों के बीच एक बड़े तबके के पास आज भी ये व्यवस्था नहीं है कि वो सुकून से अपने घर में जीवन बिता सकें।
मंगलवार को ओडिशा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पुलिया के नीचे बच्चे को जन्म दिया। एएनआई के मुताबिक, मयूरभंज के सुरबिल गांव की रहने वाली इस महिला का घर करीब 6 महीने पहले एक हाथी ने तोड़ दिया था। तब से अब तक इस महिला का घर नहीं बना और महिला घर से बाहर रहने को मजबूर है।
जिला परिषद के सदस्य ने मामले पर कहा कि अभी तक इसको कोई सहायता या पुनर्वास नहीं दिया गया है। वहीं अतिरिक्त जिला मिजस्ट्रेट ने कहा कि इस मामले में जांच करके अपराधियों को दंडित किया जाएगा।
#Odisha: Woman delivers baby in culvert after her house was destroyed by an elephant 6 months ago in Mayurbhanj's Surubil village. Zila Parishad Member says, 'No aid or rehabilitation has been given.' Addn'l District Magistrate says, 'Will look into it, culprits will be punished' pic.twitter.com/TjrGW2p1rd
— ANI (@ANI) May 8, 2018