Advertisement

उमर ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं

उमर अब्दुल्ला ने आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।
उमर ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं

भारतीय क्रिकेट टीम के जीत का सिलसिला जारी रखने की उम्मीद व्यक्त करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया से मुकाबले के लिए उतरी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां पर संवाददाताओं से कहा, आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल के लिए मैं टीम (भारत) को शुभकामनाएं देता हूं। उमर ने कहा भारतीय टीम ने मैच में अच्छी शुरूआत की है और उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम मैच जीतेगी।

उन्होंने कहा, बुधवार के खेल में भारतीय टीम ने बहुत अच्छी शुरूआत की है, उन्होंने एक विकेट झटक लिया है, मैं उम्मीद करता हूं कि वे यह मैच जीत लेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad