उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल इलाके में तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस घटना ने पूछे देश को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर भी आम आदमी, राजनीतिक दल के नेताओं, बॉलीवुड कलाकारों से लेकर क्रिक्रेटर्स तक ने बच्ची की वीभत्स हत्या पर दुख जताया और इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हर क्षे6 के लोग अपना गुस्सा जाहिर करते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। अलीगढ़ घटना को लेकर प्रियंका गांधी, अभिषेक बच्चन, सनी लियोनी, रवीना टंडन जैसे और भी लोग हैं जो इस बच्ची की हत्या के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने क्या कहा-
इस घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चे के साथ अमानवीय अपराध के दर्द को बयां नहीं किया जा सकता। उन्होने कहा कि अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है।अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है।अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। https://t.co/2DUSCOm5qe
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 7, 2019
अभिषेक बच्चन
Just so disgusted and angered hearing about #TwinkleSharma. How can somebody even think of doing such a thing?!?! Speechless….
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June
6, 2019
रविना टंडन
The horrible, barbaric rape,murder of a 3 year old In Aligarh,the criminals,who gouged her eyes, mutilated her body,depraved evil,inhuman & barbaric. Must Hang. The law must act fast! #justicefortwinkle @smritiirani #twinklesharma
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 6, 2019
विरेंद्र सहवाग
Extremely disturbed and heatbroken to know about Twinkle, a 2 and a half year old who was raped and killed in the most horrific way in Tappal near Aligarh. She deserves justice !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 6, 2019
आयुष्मान खुराना
This is inhuman and barbaric.. My prayers for her family. Justice must be served! #TwinkleSharma
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 6, 2019
मालिनी अवस्थी
मालिनी अवस्थी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक अबोध बिटिया का जीवन एक हैवान की हैवानियत का शिकार हुआ! इस जघन्य पाप के पापियों के लिए सोशल एक्टिविस्ट के आंसू नहीं, बुद्धिजीवियों के ट्वीट और फेसबुक पोस्ट नहीं, मोमबत्ती यात्रा नहीं, प्लेकार्ड नहीं, बॉलीवुड एक्टिविज्म नहीं!'
सनी लियोनी
वहीं सनी लियोनी ने कहा,'टि्वंकल मुझे खेद है कि तुम्हें एक ऐसी दुनिया में रहना पड़ा जहां इंसान इंसानियत नहीं समझते हैं। ईश्वर तुम्हारी अनंतकाल तक देखभाल करे, चूंकि तुम एक परी हो। आई एम सॉरी।'
आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया, 'दोनों गिरफ्तार आरोपियाें के खिलाफ एनएसए लगाने की कार्रवाई की जा रही है। हम इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का प्रयास करेंगे। मामले में पांच पुलिस कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया है।'
30 मई को हुई थी बच्ची लापता, 2 जून को मिला शव
बच्ची ट्विंकल 30 मई को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की। लेकिन, पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। 2 जून को बच्ची का शव बरामद हुआ, जिसे कुत्तों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। परिजनों ने बच्ची की रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।
बच्ची की नृशंस तरीके से हत्या किए जाने को लेकर हर किसी को झकझोर दिया। बताया गया कि बच्ची की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया था, जिसके बाद वहां कुत्तों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। बॉलीवुड कलाकारों से लेकर क्रिक्रेटर्स तक ने बच्ची की वीभत्स हत्या पर दुख जताया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर क्या बोली पुलिस
उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने दावा किया कि बच्ची के साथ रेप नहीं, बल्कि दम घुटने की वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने आपसी रंजिश में बच्ची की हत्या किए जाने की बात कही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।