सुंजवान में हुए आतंकी हमले का मामला अभी खत्म भी नहीं हो पाया था कि श्रीनगर में आतंकियों ने अब सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की चौकसी ने आतंकियों के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया। यह हमला श्रीनगर के करण नगर में हुआ है।
सोमवार तड़के हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए जवानों ने आतंकियों को फायरिंग कर खदेड़ दिया था। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर उन्हें घेर लिया है। आतंकियों के साथ सीआरपीएफ का एनकाउंटर जारी है। इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है।
Jammu & Kashmir: One CRPF personnel who was seriously injured in gunfight during ongoing encounter at CRPF camp in Srinagar's Karan Nagar succumbs to injuries. pic.twitter.com/UDEdAD5uDt
— ANI (@ANI) February 12, 2018
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप के पास सोमवार तड़के दो हथियारबंद आतंकी देखे गए। इससे पहले कि वह कैंप के अंदर दाखिल हो पाते, पहले से सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया। सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें कैंप से कुछ ही दूरी पर स्थिति एक इमारत में घेर लिया है। दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। यहां से 5 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
2 militants tried to barge into CRPF headquarters in the morning. They couldn't enter the headquarters but sneaked in a building close to the HQ. 5 families have been evacuated. Operation is on: IG CRPF Ravideep Sahai on encounter at CRPF camp in #Srinagar's Karan Nagar pic.twitter.com/loFzUFObXx
— ANI (@ANI) February 12, 2018
शनिवार को सुंजवान आर्मी कैंप पर हुआ था हमला
बीते शनिवार को आतंकियों ने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप को निशाना बनाया था। इस हमले को अब तक पचास घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन कैंप के अंदर अभी भी ऑपरेशन जारी है। आतंकियों ने शनिवार को कैंप के अंदर दाखिल होकर रिहायशी इलाके पर फायरिंग कर दी थी।
इस हमले में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि एक नागरिक की भी मौत हुई है। इसके अलावा 6 जवानों और 6 नागरिकों के घायल होने की भी खबर है। सेना ने ऑपरेशन में अब तक 4 आतंकियों को मार गिराया है।