Advertisement

पटाखा बैन पर त्रिपुरा के राज्यपाल बोले, कोई हिंदुओं की चिता जलाने के खिलाफ भी न दे दे याचिका

सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का हवाला देते हुए दीपावली के मौके पर पटाखों की...
पटाखा बैन पर त्रिपुरा के राज्यपाल बोले, कोई हिंदुओं की चिता जलाने के खिलाफ भी न दे दे याचिका

सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का हवाला देते हुए दीपावली के मौके पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर जहां पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं इस मसले पर सियासत भी खूब हो रही है। अब त्रिपुरा के राज्यपाल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।  

त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने ट्वीट कर कहा है, “कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे!”

इससे पहले लेखक चेतन भगत ने भी लिखा, ”केवल हिंदू पर्वो पर प्रतिबंध लगाने का साहस क्यों? क्या बकरे की कुर्बानी, मुहर्रम पर बहाए जाने वाले खून पर भी प्रतिबंध लगेगा?’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’पटाखों के बिना दिवाली वैसी ही है जैसे क्रिसमस ट्री के बिना क्रिसमस और बकरे की कुर्बानी के बिना बकरीद।’’

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर पटाखा बिक्री बैन पर पिछले साल लगाई रोक बहाल रखी है। इसके बाद पुलिस की ओर से दिए गए स्थायी और अस्थायी दोनों ही लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad