कांग्रेस की पूर्व सांसद और एआईसीसी की सचिव मीनाक्षी नटराजन आज कांग्रेस नेताओ के साथ प्यारेलाल के परिजनों से मिलने पहुंची। वहीं नटराजन ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है।
मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश
कांग्रेस के मौके पर पहुंचते ही इस मामले में नीमच जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रमसिंह ने तत्काल मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिए है। वही जिला प्रशाशन ने मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुवे तत्काल परिवारजनों को 20 हज़ार की आर्थिक सहायता राशि दे दी है। वहीं सिटी थाने के टीआई हितेश पाटिल ने कहा की पुलिस ने धारा 174 में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
क्या था मामला?
पिपलिया व्यास गांव में रविवार को किसान प्यारेलाल ओड ने अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान प्यारेलाल के बेटे देव करण ने बताया कि उसके पिता पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया का करीब ढाई लाख रुपए का कर्ज था, यह कर्ज विगत दो साल से था। गांव के सरपंच किशनलाल पाटीदार ने कहा कि मृतक किसान प्यारेलाल कर्ज से पीड़ित था और बार-बार बैंक से वसूली को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। जिसके कारण किसान प्यारेलाल ने खुदकुशी कर ली।