डेरा सच्चा साौदा प्रमुख्ा के समर्थकों द्वारा अंजाम दी गई उपद्रवी हिंसक घ्ाटनाओं की प्रध्ाानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। दरअसल, श्ाुक्रवार को डेरा प्रमुख को रेप मामले में दोषी ठहराए जाने से नाराज उनके समर्थकों ने पंचकूला और आसपास के इलाकों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया थ्ाा। हिंसा की ये आग हरियाणा और पंजाब के बाद अब दिल्ली तक पहुंच गई। कई मीडियाकर्मियों पर भी इस दौरान हमले हुए। कई ओबी वेन को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया।
राम रहीम के उग्र समर्थकों ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बो को आग के हवाले कर दिया। वहीं नंदनगरी में मंडोली फ्लाइओवर के पास डीटीसी की दो बसों में भी आग लगाई गई। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बस में आग लगाने की खबर आई।
The instances of violence today are deeply distressing. I strongly condemn the violence & urge everyone to maintain peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2017
उपद्रवी हिंसक घ्ाटनाओं की प्रध्ाानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि घटना पर नजर रखी जा रही है।
The law & order situation is being closely monitored. I reviewed the situation with the NSA & Home Secretary.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2017
Urged officials to work round the clock to restore normalcy and provide all possible assistance that is required.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2017
वहीं इस पर राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कोर्ट के फैसले के बाद हुई तोड़-फोड़ की निंदा की और लोगों से शांति बनाने की अपील की।
Violence and damage to public property after court verdict is highly condemnable; appeal to all citizens to maintain peace #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 25, 2017
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से बयान जारी किया, जिसमें संपत्ति के नुकसान पर चिंता व्यक्त की गई और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
Appeal by Congress President, Smt. Sonia Gandhi. pic.twitter.com/2qrYFGTWri
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) August 25, 2017
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
I appeal to all Punjabis to maintain peace and harmony in the state. We won't allow anyone to disturb the peace & tranquility of our state. pic.twitter.com/YlUeJH1mZk
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 25, 2017