नसरल्ला के मारे जाने की घटना के चौथे दिन मध्य कश्मीर जिले के मागम बाजार क्षेत्र और बडगाम शहर में विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शनों के बाद कुछ बाजार बंद रहे। लेबनान में बीते 10 दिन में इस्राइली हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।
नसरल्ला शनिवार को मारा गया और एक दिन बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुरुष, महिलाएं और बच्चे समेत लोग मुख्य सड़कों पर काले झंडे लेकर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी इस्राइल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगा रहे थे और शनिवार को इस्राइली हवाई हमलों में नसरल्ला के मारे जाने की घटना की निंदा कर रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी ने यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखी कि प्रदर्शन हिंसक न हो पाए। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि मागम बाजार और बडगाम शहर की दुकानें बंद रहीं। उन्होंने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है।