Advertisement

भारत बंद के चलते पंजाब में 2 अप्रैल को शैक्षणिक संस्थान, इंटरनेट सेवा, यातायात बंद

दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पंजाब सरकार ने 2 अप्रैल को पब्लिक ट्रांसपॉर्ट...
भारत बंद के चलते पंजाब में 2 अप्रैल को शैक्षणिक संस्थान, इंटरनेट सेवा, यातायात बंद

दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पंजाब सरकार ने 2 अप्रैल को पब्लिक ट्रांसपॉर्ट सर्विस, स्कूल-कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज़ सहित अन्य परिवहन सेवाएं सड़कों से नदारद दिखेंगी।

इसके साथ ही इंटरनेट सेवा 1 अप्रैल की शाम से बंद कर दी गई है और यह 2 अप्रैल तक बंद रहेगी। केवल कॉलिंग की सुविधा काम करेगी।

पंजाब सरकार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि एससी-एसटी ऐक्ट में संशोधन के खिलाफ कई दलित संगठनों द्वारा सोमवार को संयुक्त तौर पर किए गए 'भारत बंद' के आह्वान को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad