Advertisement

पंजाब: तरनतारन में भारी बारिश के कारण गिरी मकान की छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार तड़के एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।...
पंजाब: तरनतारन में भारी बारिश के कारण गिरी मकान की छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार तड़के एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब साढ़े चार बजे पंडोरी गोला गांव में हुई।

तरनतारन के पंडोरी गोला गांव से खबर सामने आई है, जहां बीती रात घर के अंदर सो रहे पांच लोगों के ऊपर छत गिरने से उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गार्डहाउस की छत गिरने से हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने बताया कि बालियांवाली सात की ढांग गिरने से यह हादसा हुआ। जिसमें परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही तरनतारन सदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमरजीत कौर एकू और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है।

इस मामले को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि अचानक परिस्थिति बदलने के कारण छत गिरने का यह बड़ा हादसा हुआ। जिसमें घर के सभी पांच सदस्य पूरी तरह से नष्ट हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने एक दूसरे की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।

उधर, इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे सदर थाना तरनतारन के एसएचओ ने बताया कि उन्हें गांव पंडोरी गोला से छत गिरने से हुए हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर पर जो भी बनती कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। वहीं, थानाध्यक्ष ने भी इस तरह की घटना पर गहरा दुख जताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad