राजस्थान में जैसलमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में लापता हुए दो बच्चों के शव उनके घर के पास खाली पड़े एक मकान के पानी के टैंक से मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। बच्चों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि बबर मगरा इलाका निवासी आदिल (छह) और हसनेन (सात) के परिजनों ने शनिवार शाम दोनों बच्चों के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बच्चों के शव शनिवार रात एक खाली मकान के पानी के टैंक में मिले। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के निशान हैं।
पुलिस ने बताया कि परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में शवगृह के बाहर धरने पर बैठे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।