Advertisement

राजस्थान में 12 साल की बच्ची से रेप पर फांसी, बिल विधानसभा में पारित

राजस्थान ने 12 साल से कम उम्र के लड़कियों के साथ बलात्कार के मामलों में अपराधियों के लिए मौत की सजा के...
राजस्थान में 12 साल की बच्ची से रेप पर फांसी, बिल विधानसभा में पारित

राजस्थान ने 12 साल से कम उम्र के लड़कियों के साथ बलात्कार के मामलों में अपराधियों के लिए मौत की सजा के लिए संशोधन विधेयक पारित किया है। इस तरह अब राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद दूसरा ऐसा राज्य होगा जहां 12 साल से कम उम्र के लड़कियों के साथ बलात्कार करने पर मौत की सजा मिलेगी। अब इस विेधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। 


आईपीसी की धारा 1860 में एक नई धारा 376 कक जोड़ा गया है। इसमें  यह उपबंध किया गया है कि 12 साल तक की बालिका से जो कोई दुष्कर्म करेगा उसे मौत की सजा मिलेगी। या कठोर कारावास का प्रावधान होगा जो 14 साल से कम का नहीं होगा और जो आजीवन कारावास तक हो सकेगा। यह जीवनकाल तक होगा। 

आईपीसी में इसी प्रकार 376 घघ भी यह उपबंध किया गया है। इसमें 12 साल तक की बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपराध का दोषी माना जाएगा। वह फांसी से या कठोर कारावास से जिसकी अवधि 20 साल से कम नहीं होगी। जो आजीवन कारावास तक की हो सकेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad