Advertisement

दिल्ली में इस बार होगा रिकॉर्ड तोड़ मतदान?

क्या इस बार दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होगा? जिस तरह इस बार समाज के हर तबके के लोगों में मतदान में हिस्सेदारी कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि राजधानी में इससे पहले के चुनावों के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। मतदान जारी है।
दिल्ली में इस बार होगा रिकॉर्ड तोड़ मतदान?

दिल्ली ऐसी विधानसभा सीट हैं जहां एक तरफ़ देश के सबसे प्रभावशाली लोग रहते हैं तो गरीबों की संख्या भी यहा कम नहीं है। 1 बजे तक विधानसभा की 70 सीटों के लिए 38 फीसदी मतदान हो चुका है। शनिवार होने की वजह से ज्यादातर कार्यालय बंद हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, 'आप' के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल, बीजेपी की दावेदार किरण बेदी और कांग्रेस के अजय माकन भी अपना वोट डाल चुके हैं।

केजरीवाल ने नई दिल्ली की बीके दत्त कॉलोनी में वोट डालने के भरोसा जताया कि इस बार आप को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने लोगों से बाहर निकलकर बड़ी संख्या में मतदान करने की भी अपील की है। केजरीवाल ने यह आरोप लगाया कि पिछली रात वोट पाने के लिए शराब और पैसे बांटे गए। उन्होंने ऐसी पार्टी को वोट न देने की अपील की। कांग्रेस के अजय माकन ने वोट डालने के बाद घोषणा की है कि उनकी पार्टी न तो आप को समर्थन देगी और न ही उसका समर्थन लेगी। किरण बेदी ने कृष्णा नगर विधानसभा के उदय पार्क बूथ में वोट डालने के बाद दावा किया कि जीत उन्हीं की पार्टी की होगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad