Advertisement

दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के रिकाॅर्ड मामले, सर्वाधिक 5,891 संक्रमितों की पुष्टि

राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड पांच हजार से अधिक नये...
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के रिकाॅर्ड मामले, सर्वाधिक 5,891 संक्रमितों की पुष्टि

राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.86 लाख के पार पहुंच गयी और चिंता की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कमी दर्ज की गयी है, जिससे सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।

राजधानी में शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 5,891 मामले सामने आये थे जबकि इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी 5,739 मामले और बुधवार को 5,673 नये मामले सामने आये थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 5,062 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,86,706 हो गई। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 4,665 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,47,476 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 89.85 फीसदी रह गयी है।

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 41 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,511 हो गयी है। इससे पहले शुक्रवार को भी 47 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी थी। चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 356 और बढ़कर आज 32,719 पहुंच गयी। इसके साथ ही सक्रिय मामलों के मामले में दिल्ली पश्चिम बंगाल के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad