Advertisement

हरियाणा में कोरोना मरीजों का रिकवटी रेट 57.42 फीसदी, दिन-प्रतिदिन मिल रही है कामयाबी

कोरोना वायरस के मामलों में जिस प्रकार से बढ़ोत्तरी हुई, उसी ही गति से हरियाणा कोरोना की जंग में मजबूती...
हरियाणा में कोरोना मरीजों का रिकवटी रेट 57.42 फीसदी, दिन-प्रतिदिन मिल रही है कामयाबी

कोरोना वायरस के मामलों में जिस प्रकार से बढ़ोत्तरी हुई, उसी ही गति से हरियाणा कोरोना की जंग में मजबूती से मुकाबला करता रहा है, नतीजतन कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश की हालत दयनीय नहीं है। हालांकि प्रदेश में अभी कोरोना के नए मामलों के मिलने का सिलसिला थमा नहीं है, किसी दिन दर्जन भर मामले सामने आ रहे हैं तो किसी दिन यह संख्या काफी ज्यादा हुई है।  बात करें ताजा रिपोर्टस की तो हरियाणा में कोरोना के मरीजों की रिकवरी का रेट 57.42 प्रतिशत है, जबकि नए मामलों के मिलने का रेट सिर्फ 1.25 प्रतिशत है, जोकि एक प्रकार से राहत की बात है। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि मोदी सरकार का लॉकडाउन यहां सफल रहा है। वहीं हरियाणा के पड़ोसी राज्यों पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कोरोना की स्थिति बहुत ज्यादा ही गंभीर है।

हरियाणा में अबतक 862 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं, इनमें आज केवल 8 नए मामले ही मिले हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 495 है, जिनमें आज 31 मरीज ठीक होने के बाद घर भेज जा चुके हैं। बता दें कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब ज्यादा है। हालांकि अब भी 354 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। दुख की बात यह है कि कोरोना से राज्य में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हरियाणा में अब तक 862 पॉजिटिव

नई रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अबतक संक्रमित मरीजों का संख्या 862 है, सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 179 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। सोनीपत में 132, फरीदाबाद में 144, झज्जर में 88, नूंह में 61, अम्बाला में 42, पलवल में 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 25, जींद में 20, करनाल में 17, रेवाड़ी में 9, यमुनानगर व रोहतक में 8-8, सिरसा व फतेहाबाद में 7-7, भिवानी, महेन्द्रगढ़ में 6-6, कैथल में 5, हिसार व चरखी दादरी में 4-4, कुरुक्षेत्र में 3 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 647 होती है।

495 मरीज हुए ठीक

प्रदेश में अब कुल 495 मरीज ठीक हो गए हैं, राज्य का रिकवरी रेट 57.42 प्रतिशत है। फरीदाबाद में 75 व नूंह में 57 मरीज ठीक हुए हैं। इसी प्रकार, गुरुग्राम में 90, सोनीपत में 69, झज्जर में 24, अम्बाला में 39, पलवल में 35, पानीपत में 28, पंचकूला में 20, जींद में 10, यमुनानगर में 8, करनाल, सिरसा में 6-6, हिसार, भिवानी में 3-3, रोहतक, कैथल, कुरुक्षेत्र में 2-2, फतेहाबाद व चरखी दादरी में 1-1 मरीज ठीक होने पर घर उन्हें भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 495 हो जाता है।

13 मरीजों की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 13 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 5, पानीपत में 3, अंबाला में 2 और रोहतक, सोनीपत व करनाल में 1-1 मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad