Advertisement

त्रिपुरा में टीएमसी के बर्खास्त 6 विधायक बीजेपी में शामिल

यूपी में सपा-बसपा और गुजरात में कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने के बाद अब बीजेपी ने ममता बनर्जी की पार्टी पर निशाना लगाया है। बीजेपी ने आज त्रिपुरा में टीएमसी से बर्खास्त 6 विधायकों को पार्टी में शामिल कर लिया।
त्रिपुरा में टीएमसी के बर्खास्त 6 विधायक बीजेपी में शामिल

त्रिपुरा में आज सुदीप रॉय बर्मन, बिस्व बंधु सेन, प्राणजीत सिंह रॉय आशीष कुमार साहा, दिबा चंद्र रांगखॉल और दिलीप सरकार ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। गौरतलब है कि इनमें से दिपील सरकार के अलावा दूसरे पांचों विधायकों ने दिल्ली आकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। दिपील सरकार बीमारी की वजह से दिल्ली नहीं आ पाये थे। ये लोग आज अगरतला में असम के वित्त मंत्री हिमांत बिसवा शर्मा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य पार्टी के अध्यक्ष बिप्लब देब और पार्टी के त्रिपुरा पर्यवेक्षक सुनील देवधर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। दरअसल ये वो 6 विधायक हैं जो 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वाम मोर्चा के साथ गठबंधन करने के विरोध में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। काफी दिनों से इन विधायकों और बीजेपी के बीच बातचीत चल रही थी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिया था वोट

इन सभी 6 विधायकों ने राष्ट्रपति चुनावों के दौरान एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया था। इन विधायकों का कहना था कि थी कि वो राष्ट्रपति पद के किसी ऐसे उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे जिसका समर्थन माकपा कर रही हो। कोविंद के समर्थन के बाद ही तृणमूल कांग्रेस से उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad