Advertisement

सेना, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की वर्दी बिक्री को नियमित करेगा चंडीगढ़

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने सेना, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की वर्दी और अन्य वस्तुओं की बिक्री को नियमित करने की दिशा में कदम उठाया है ताकि आतंकवादियों द्वारा उनके दुरूपयोग को रोका जा सके। गौरतलब है कि चंडीगढ़ के पास पंचकूला में सेना की छावनी और इसके आसपास इन वर्दियों की बिना रोक-टोक खुली बिक्री होती है।
सेना, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की वर्दी बिक्री को नियमित करेगा चंडीगढ़

ऐसा देखा गया है कि आतंकवादी वर्दी,  स्टिकर,  लोगो, झंडे और अन्य वस्तुएं जो सेना, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों से ताल्लुक रखती हैं, का दुरूपयोग आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ के जिलाधिकारी ने इन बलों से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री पर नियंत्रण रखने का फैसला लिया है।

 

उपायुक्त अजीत आलाजी जोशी का कहना है कि संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ के भीतर कोई भी दुकानदार या विक्रेता बिना रिकॉर्ड रखे या खरीददार का पहचानपत्र रखे बगैर सेना, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों से ताल्लुक रखने वाली वर्दी, स्टिकर, लोगो, झंडे और अन्य वस्तुएं नहीं बेचेगा। बीते छह महीनों में पंजाब में दूसरी दफा हुए आतंकी हमले के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। आने वाले वर्ष में पंजाब में विधानसभा चुनाव भी हैं। प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad