छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले आईपेंटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर आठ नक्सलियों को मार गिराया है। स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने बताया कि यह पहला मौका है जब राज्य के इस इलाके में इस तरह की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अभी आठ शव बरामद हुए हैं, जिनमें छह महिलाओं और दो पुरुषों के हैंइससे पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 22 अप्रैल को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 37 नक्सली मारे गए थे।
This is the first time that an operation has been conducted in this area of #Chhattisgarh. Eight bodies have been recovered. 6 are female & 2 are male: DM Awasthi, Special DG (Naxal Operation) on Bijapur encounter. pic.twitter.com/7wDcsiEugz
— ANI (@ANI) April 27, 2018
बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि इस इलाके में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर जिले के पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब आईपेंटा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब पुलिस दल ने इलाके में छानबीन की तब वहां से सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किया है। क्षेत्र में खोज अभियान जारी है।