Advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले आईपेंटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर आठ...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले आईपेंटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर आठ नक्सलियों को मार गिराया है।  स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने बताया कि यह पहला मौका है जब राज्य के इस इलाके में इस तरह की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अभी आठ शव बरामद हुए हैं, जिनमें छह महिलाओं और दो पुरुषों के हैंइससे पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 22 अप्रैल को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 37 नक्सली मारे गए थे। 


बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि इस इलाके में  नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर जिले के पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब आईपेंटा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब पुलिस दल ने इलाके में छानबीन की तब वहां से सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए। 

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किया है। क्षेत्र में खोज अभियान जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad