मंगलवार को ऑपरेशन ब्लूस्टार की 33वीं बरसी पर सुबह स्वर्ण मंदिर के अंदर हजारों लोग जुटे। लोगों ने यहां खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
#WATCH Amritsar: 'Khalistan Zindabad' slogans raised in Golden Temple on Operation Bluestar anniversary pic.twitter.com/dKnSgQQBbA
— ANI (@ANI_news) 6 June 2017
बता दें कि 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में छिपे हथियारबंद आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए एक सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ चलाया गया था।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
जानकारी के मुताबिक 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के 33 साल पूरे होने से पहले अमृतसर समेत पंजाब के कई भागों में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी और आरएएफ सहित अर्धसैनिक बलों की करीब 15 कंपनियां राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात की गई हैं। गौरतलब है कि कट्टरपंथी संगठनों ने स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए की गई सैन्य कार्रवाई की बरसी मनाने की घोषणा की थी। अमृतसर में अर्धसैनिक बलों की 7 कंपनियां तैनात की गई हैं जबकि शेष कंपनियां लुधियाना, जालंधर, फगवाड़ा, मोहाली, बटाला और पठानकोट तथा गुरदासपुर जिलों में चौकसी कर रही हैं।