Advertisement

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को लेकर 22 गांव के लोगों ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- यह मौत का जश्न

गुजरात के अहमदाबाद में नर्मदा नदी के किनारे देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति...
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को लेकर 22 गांव के लोगों ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- यह मौत का जश्न

गुजरात के अहमदाबाद में नर्मदा नदी के किनारे देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनकर तैयार हो गई है। 182 मीटर दुनिया की सबसे ऊंची मूति का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर को करने जा रहे हैं। एक तरफ इस मूर्ति को प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के लोग उपलब्धि बता रहे हैं, वहीं सरदार सरोवर बांध के करीब बसे 22 गांव के लोगों ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को लेकर पीएम मोदी को खुला खत लिखकर इसे अपनी तबाही की वजह बताया है। पीटीआई के मुताबिक, चिट्ठी में 22 गांव के प्रमुखों कहा है कि उनको इससे बहुत नुकसान हुआ है और बुधवार को वे प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं करेंगे।

'तोड़-फोड़ देख रो पड़ते पटेल'

चिट्ठी में गांववालों ने मोदी को लिखा है कि अगर सरदार पटेल आज जिंदा होते, तो मूर्ति के लिए सरदार सरोवर डैम पर जिस तरह से तोड़फोड़ की गई और आस-पास के जंगल को नुकसान हुआ है, उसे देखकर रो देते। ग्रामीणों ने लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, बहुत दुख के साथ हम गांववाले आपको बताना चाहते हैं कि 31 अक्टूबर को जब आप अहमदाबाद आएंगे, तब हम आपका स्वागत नहीं करेंगे। आप बिन बुलाए मेहमान की तरह भले आएं लेकिन आपका स्वागत नहीं होगा।'

'आपको नहीं लगता यह मौत का जश्न मनाने जैसा है'

गांववासियों ने लिखा है, 'ये जंगल, नदी, झरने आदि से ही हम लोग जिंदा हैं और इनकी मदद से हम खेती करते रहे हैं। ये सारी चीजें तबाह की जा रहा हैं और इसका जश्न मनाया जा रहा है, आपको नहीं लगता कि यह मौत का जश्न मनाने जैसा है? हमें तो ऐसे ही लगता है। गांव के लोगों ने कहा है कि आम आदमी मेहनत से पैसे कमाता है लेकिन सरकार मूर्ति जैसे प्रोजेक्ट पर पानी की तरह पैसा बहा देती है।'

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति

अहमदाबाद में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का 31 अक्टूबर को उनकी जयंती पर उद्घाटन होगा। अपनी ऊंचाई के कारण यह प्रतिमा अब दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बन गई है। दुनिया में अब दूसरे स्थान पर चीन में स्प्रिंग टेंपल में बुद्ध की मूर्ति है, जिसकी ऊंचाई 153 मीटर है। इस मूर्ति के निर्माण में कुल 2989 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें 2332 करोड़ प्रतिमा के लिए है और 600 करोड़ रुपए मूर्ति के 15 साल तक रख-रखाव के लिए है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad