Advertisement

योजनाओं को लेकर गडकरी से मिले तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित कई योजनाओं को लेकर केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। तेजस्वी ने इस मुलाकात में राज्य में सड़क निर्माण के विकास के लिए जहां कई योजनाओं को स्वीकृत कराया वहीं कई का प्रस्ताव भी दिया।
योजनाओं को लेकर गडकरी से मिले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने गडकरी से मिलकर राज्य में सड़क निर्माण के लिए डीपीआर भी पेश किया। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने के लिए बिहार सरकार कटिबद्घ है और जल्द ही उन योजनाओं का भी चयन किया जाएगा जहां सड़कों की खराब हालत है। मोतिहारी जिले की योजनाओं के लिए बजट की मांग भी तेजस्वी ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री से की। 

तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की ओर अग्रसर है और इसके लिए कई योजनाओं का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। तेजस्वी ने नोटबंदी के सवाल पर कहा कि आम जनता को हो रही परेशानियों का केंद्र सरकार के पास कोई हल नजर नहीं आ रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad